खटीमा। पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे में टनकपुर हाईवे पर बृहस्पतिवार रात हुए सड़क हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गयी। ये लोग खटीमा से बेटी के वलीमे में शामिल होने पीलीभीत गए थे। मृतकों में दुल्हन का पिता और 12 साल का बच्चा भी शामिल है।
लौटते समय इनकी तेज रफ्तार कार दूसरी कार को ओवरटेक करने के बाद संभली नहीं और पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
खटीमा के गांव जमौर निवासी मंजूर अहमद (65) की बेटी हुस्ना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत के गांव चंदोई निवासी अनवर से हुआ था। बृहस्पतिवार को वलीमा था। इसमें शामिल होने मंजूर अहमद समेत 25 रिश्तेदार चार कारों से गए थे। दावत खाने के बाद हुस्ना को विदा कराकर सभी लोग खटीमा लौट रहे थे। घायलों के मुताबिक न्यूरिया कस्बे में थाने से थोड़ा पहले एक कार को ओवरटेक करने के बाद चालक अपनी कार संभाल नहीं पाया।
जमौर निवासी मंजूर अहमद (63) पुत्र नूर अहमद, उनका पोता मोहम्मद राकिम रजा (12) पुत्र मोहम्मद अहमद, बड़ी बहन भूड़ (खटीमा) निवासी मुन्नी बेगम (70) पत्नी नजीर अहमद, बहनोई बांसखेड़ा (पीलीभीत) निवासी वहाबुद्दीन (60), गोटिया (खटीमा) निवासी शरीफ अहमद (60) और सत्रहमील (खटीमा) निवासी कार चालक शाहे आलम (32) पुत्र मुन्ने को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Related
Leave a Comment