e FIR

जल्द ही घर बैठे कर सकेंगे ई-एफआईआर

Report ring Desk

देहरादून। जल्द ही प्रदेशवासियों को घर बैठे एफआईआर दर्ज करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में गृह और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल की समीक्षा की। शुरूआत में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं से संंबंधित ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। इस अवसर पर सीम धामी ने कहा कि सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए जिससे जनता सरल तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके। उन्होंने कहा कि ई-एफआईआर की सुविधा से अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ई-एफआईआर के लिए जल्द ही गृह विभाग अधिसूचना जारी करेगा। शुरुआत में इसमें वाहन चोरी व गुमशुदा मोबाईल व वस्तुओं के संबंध में एफआईआर को शामिल किया जाएगा। शिकायत करने वाले को इसकी रिसिविंग भी मिलेगी। ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाईल एप से भी जोड़ा जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top