Report ring desk
लखनऊ । केंद्र व राज्य सरकारों के तमाम दावों के बावजूद देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की भी यही स्थिति है, योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं को महफूज माहौल दिलाने में विफल रही है। इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के नजदीक कुछ दरिंदों ने एक युवती के साथ बलात्कार किया। इस घिनौनी वारदात को उन्होंने कथित तौर पर चलती हुई कार में अंजाम दिया। उस पीड़ित युवती की उम्र 22 साल बतायी जा रही है, जो कि यूपी के किसी सरकारी अधिकारी की बेटी है। आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि आम महिलाओं की राज्य में क्या स्थिति होगी, जब अधिकारियों की बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि पुलिस के सोमवार को दावा किया कि गैंग रेप के कुकृत्य में शामिल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त युवती ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसके मुताबिक वह गत 5 दिसंबर को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में गयी थी।
वहां उसका कुछ समय से ट्रीटमेंट चल रहा था। अस्पताल के पास में ही उसने चाय बिक्रेता सत्यम मिश्रा से मोबाइल चार्ज करने के लिए मदद मांगी। सत्यम मोबाइल चार्ज करने के लिए उसे पास में खड़ी एम्बुलेंस में ले गया। हालांकि युवती को कुछ देर बाद पता लगा कि एम्बुलेंस वहां से चली गयी है। इस पर उसने सत्यम मिश्रा के साथ फोन की तलाश शुरू की। इस दौरान चाय बिक्रेता उसे बाराबंकी के सफेदाबाद इलाके में एक ढाबे पर ले गया, जहां पहले से ही दो आरोपी मौजूद थे। युवती ने पुलिस को बताया कि तीनों लोगों ने उसके कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। इसके पश्चात तीनों ने उसे इंदिरा नगर इलाके में छोड़ने से पहले कार में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। तीन आरोपियों की पहचान सत्यम मिश्रा, सुहैल और मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गयी कार, दो मोबाइल फोन और कुछ पैसे बरामद हुए हैं।


