नई दिल्ली। संस्कृत कवि, नाट्यकार व उपन्यासकार आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी को उनका चर्चित संस्कृत बाल उपन्यास ‘मानवी’ के लिए वर्ष 2023 का संस्कृत बाल साहित्य पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार साहित्य अकादमी, संस्कृति मन्त्रालय की ओर से दिया जाता है। ‘मानवी’ में बाल मन के लिए पर्यावरण के महत्त्व का बड़ा ही मनभावन खाका़ खींचा गया है,जो आम तौर पर आज के बाल साहित्य पर प्रौढ़ मानसिकता के दवाब के आरोपों को सर्वथा अपाकृत करता मालूम पड़ता है।
जाने-माने समीक्षक तथा इस उपन्यास के लेखक प्रो त्रिपाठी ने इसमें न ही कोई अपनी भूमिका लिखी है और न ही किसी से इस पुस्तक के बारे में कोई अनुशंसा लिखवाई है। इससे साफ़ है कि कथानक की सफलता या असफलता का निर्णय पाठक पर ही छोड़ दिया है जो अमूमन आज के पुस्तकों में नहीं देखा जा रहा है।

