Report ring desk
हरिद्वार। विजिलेंस टीम ने लक्सर से संग्रह अमीन और अनुसेवक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। विजिलेंस की टीम ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
अब्दुल रहीमपुर, थाना खानपुर निवासी मोहम्मद आरिफ ने सतर्कता अधिष्ठान के ट्रोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया था कि उसके नाम टैंपो ट्रेवलर था और पत्नी के नाम मिनी बस थी, जिस उसने करीब तीन चार साल पहले बेच दिया था।
उसका कहना था कि बेचने संबंधित कागजात गलती से जल जाने के कारण नष्ट हो गये थे, जिस कारण वाहन खरीदने वाली जानकारी उसके पास नहीं थी। दोनों वाहनों की वसूली के संबंध में जारी आरसी को परिवहन विभाग को वापस करने और जेल भेजने से बचाने के एवज में संग्रह अमीन रवि पाल ने रिश्वत मांगी थी। लेकिन वो रिश्वत नहीं देना चाहता था।

विजिलेंस निदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि मामले की जांच कराई गई तो प्रथम दृष्यता आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए विजिलेंस की टीम का गठन किया गया, शुक्रवार दो फरवरी को विजिलेंस की टीम ने संग्रह अमीन तहसील लक्सर रवि पाल और अनुसेवक पदम प्रकाश को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ तिराहा कस्बा के पास पकड़ा है।

