Report ring desk
देहरादून। 11वीं गढ़वाल रायफल्स के शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शव गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे एमएच से प्रेमनगर अम्बिवाला स्थित उनके घर लाया गया। यहां शहीद के घरवालों को अंतिम दर्शन कराए गए। इसके बाद लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को हरिद्वार ले जाया गया। दोपहर करीब एक बजे शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद के परिजनों से बातचीत की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों की मदद की हर संभव प्रयास करेगी। शहीद सम्मान के अलावा राज्य सरकार शहीद की पत्नी को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देगी।