Report ring desk
हल्न्द्वानी। कोटाबाग के बजूनिया हल्दू निवासी रमेश चंद्र जोशी का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। उन्होंने 18 फीट तीन इंच का बथुआ उगाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लाक स्थित बजूनिया हल्दू निवासी रमेश चंद्र जोशी आईवीआरआई बरेली से रिटायर्ड हैं।
रिटायरमेंट के बाद 2019 से वह किचन गार्डन में सब्जी उगा रहे हैं। उन्होंने बथुए के पांच पौध लगाए थे। इन पौधों ने धीरे- धीरे पेड़ का रूप ले लिया। पिछले सात दिसंबर को उद्यान विभाग ने इन पौधों की नपाई की थी। उद्यान विभाग के रिकार्ड में 16 से 17 फीट के बथुए का पेड़ दर्ज हैं।
इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर रमेश चंद्र जोशी के आवास पर बुधवार को जिला उद्यान अधिकारी भावना जोशी और भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट उन्हें प्रमाण पत्र दिया।