अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित क्वारब की पहाड़ी दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुन: यातायात रात के वक्त बंद रहेगा। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से इस जगह पर कई बार यातायात बाधित हो चुका है। पत्थर गिरने की वजह से वाहनों को रुक- रुक कर निकाला जा रहा है। मंगलवार को प्रशासन ने पुन: आदेश जारी करते हुए 10 दिसंबर तक मार्ग पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक बढ़ा दी गई है।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक अल्मोड़ा-क्ïवारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान वकल्पिक मार्ग के लिए अल्मोड़ा- विश्वनाथ शहरफाटक और खैरना- रानीखेत मोटर मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है। वहीं एम्बुलेंस, के्रेन एवं अन्य आवश्यकीय सेवा वाले वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
प्रशासन की ओर से बुलाई गई बेली ब्रिज बनाने की विशेषज्ञ कोलकाता की गार्डन रीच कंपनी के प्रतिनिधि दूसरे दिन क्वारब पहुंच गए हैं और बेली ब्रिज बनाने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग बनाने की संभावनाओं पर भी लगातार काम किया जा रहा है। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने अब 10 दिसंबर तक के लिए रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक क्वारब में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक बढ़ा दी गई है।


