Report ring Desk
नई दिल्ली। सीएसयू के मुक्तास्वाध्याय केन्द्र में ऑनलाइन नामांकन हेतु यूएस, रुस, सिंगापुर व ओमान जैसे लगभग 27 देशों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि संस्कृत को पुन: वैश्विक प्रतिष्ठा मिल सकती है। उन्होंने कहा है कि नामांकन की लोकप्रियता को देखते हुए अब नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गयी है।
वरखेड़ी ने कहा कि मुक्तस्वाध्यायपीठम् के ऑनलाइन माध्यम से देश भर के सभी सीएसयू परिसर परिवार विश्व संस्कृत कुटुम्ब के बीच कम समय तथा कम व्यय पर ही संस्कृत विद्या तथा भारत प्रत्यय को विश्व भर में पहुंचा सकते हैं। मुक्तस्वाध्याय अध्ययन केन्द्र के निदेशक आचार्य रत्न मोहन झा ने बताया है कि इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अनेक स्थानों से दूरभाष प्राप्त हो रहें हैं। इससे इन पाठ्यक्रमों की बढ़ती लोकप्रियता क अंदाजा लगाया जा सकता है । डीन अकादमिक तथा छात्र कल्याण प्रो बनमाली बिश्बाल ने कहा है कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के इतिहास में इस तरह का विदेशों में भी संस्कृत पढऩे की ऐतिहासिक ललक कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी जी की संस्कृत के लिए सार्वभौमिक चिन्तन का परिणाम है।


