Report Ring Desk
हल्द्वानी। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आज हल्द्वानी में पेट्रोल 89.7 व डीजल 81.31 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं पिथौरागढ़ और चंपावत में भी पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है।
देहरादून पेट्रोल 89.44 डीजल 81.61 ,हरिद्वार पेट्रोल 88.89 डीजल 81.07 ,हल्द्वानी . पेट्रोल 89.7 डीजल 81.31 ,अल्मोड़ा पेट्रोल.89.67 डीजल 81.83 ,पिथौरागढ़ पेट्रोल. 90.86 डीजल 83.03 ,रानीखेत पेट्रोल 89.68 डीजल 81.80 ,चंपावत पेट्रोल 90.04 डीजल 82.32