Report ring desk
काशीपुर । मानपुर रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।
रविवार सुबह दस बजे के आसपास जसपुर निवासी 24 वर्षीय संजीव कुमार बाइक से कुंडा की ओर जा रहे थे। । इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गयी। दूसरी ओर से आ रही बाइक में काशीपुर निवासी 16 वर्षीय उवैश व 18 वर्षीय नवीजन सवार थे। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने संजीव और उवैश को मृत घोषित कर दिया। संजीव मटर प्लांट में काम करता था।