Report ring desk
हल्द्वानी। ओखलकांडा के गलनी स्थित त्रिवेणी संगम के ग्राउंड में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती का शुभारंभ पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन नौलिया ने किया ।
इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी की पूर्व के कार्यकाल में ओखलकांडा तहसील, ओखलकांडा डिग्री कॉलेज व सिमलिया साहनी मोटर मार्ग आदि विकास कार्यों के लिए सराहना की। कुश्ती दंगल का आयोजन भोपाल सिंह नयाल एवं उनके साथियों के द्वारा किया गया। कुश्ती जिसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, नेपाल ,यूपी एवं ओखलकांडा के क्षे़त्र के पहलवानों ने भाग लिया।