जिला इकाई को मजबूत करने के लिए हुई चर्चा
अल्मोड़ा। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अल्मोड़ा की आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की जिला इकाई को मजबूत करने के लिए चर्चाएं की गई। बैठक में कार्यकारिणी को मजबूती देने के साथ ही संगठन में नए लोगों को कार्यभार देने की बात कही गई।
बैठक में संगठन महासचिव रेनू नेगी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को निश्चित मानदेय, यात्रा भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। वहीं जिला अध्यक्ष श्यामा देवी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर पूरे महीने का मानदेय दिया जाए।

आशा कार्यकर्ता हीरा देवी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को पीएलए बैठक का केवल केवल 100 रुपए मिलते हैं इसे बढ़ाकर प्रति बैठक 1500 की जाए। उन्होंने कहा कि पीएलए बैठक करने के लिए उन्हें दूरस्थ इलाकों में जाना पड़ता है, पहाड़ों में आवागमन की सुविधाओं का अभाव है। इसलिए उन्हें दी जा रही यह राशि बेहद कम है। भगवती जोशी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया जाए।

