देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत समेत कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में और कुमाऊं के कई इलाकों मं भी ओलावृष्टि हुई। श्रीनगर, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में बुधवार सुबह से 16 एमएम और पिथौरागढ़ में 14.9 एमएम बारिश हुई है। इन जिलों में आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में बारिश, तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
थराली में मची तबाही, बरसाती गदेरे के उफान में दबीं गाडिय़ां
उत्तराखंड में बुधवार को काफी समय बाद मौसम ने करवट ली और कई पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई। चमोली के थराली में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से तबाही मच मच गई। तहसील के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग भयभीत दिखे। थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आ गए। जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला।


