Matgana

नगर निकायों का रिजल्ट आज, 54 मतगणना केंद्रों में चल रही है वोटों की गिनती

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में वोटों की गिनती आज की जा रही है। 54 गतगणना केंद्रों में मतगणना का कार्य किया जा रहा है। आयोग की ओर से मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से किया जा रहा है। पहली बार विधानसभा, लोकसभा की भांति निकाय चुनाव के परिणाम भी मोबाइल पर घर बैठे ऑनलाइन देखे जा सकेंगे।

प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना चल रही है। सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना चल रही है। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, मतगणना में कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती मतगणना में की गई है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top