Report ring desk
देहरादून। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। उत्तराखंड में परिवहन विभाग जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके साथ ही आरसी का रिन्यूअल भी घर बैठे हो जाएगा।
परिवहन मंत्रालय ने कोरोना कर्फ्यू के बीच लोगों के लिए राहत देने का काम किया है। इसके तहत मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआत प्रक्रिया और आरसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।
इस फेसलेस सेवा के लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों को गाइडलाइंस भेज दी हैं। इसके तहत उत्तराखंड में भी फेसलेस प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के अगुवाई में इस पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही फेसलेस सेवा शुरू हो जाएगी।