Report ring desk
हरिद्वार। गुरुवार को निकलने वाली जूना व अग्नि अखाड़े की पेशवाई में किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा। जूना और अग्नि अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़ा की भी धर्म ध्वजा स्थापित हो गई है। किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमारे सनातनी बच्चे हमारे सनातन धर्म को समझें। सनातन धर्म मॉडर्न धर्म है, स्वयं हमारे महादेव लिंग समानता की बात करते हैं, हम सब इसी धर्म के छोटे-छोटे बच्चे हैं।