WhatsApp Image 2024 10 20 at 20.23.51 jpeg

खटीमा में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

खबर शेयर करें

खटीमा। खटीमा में युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों और सरिया से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गांव की ही एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जादौपुर निवासी कमलजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कृष्ण सिंह और सुमित उसके भाई अनिल सिंह (27)से रंजिश रखते थे। कुछ समय पहले भी आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी, जिसे गांव की पंचायत ने सुलझा दिया था।

यह भी पढ़ें:दुकान से सामान लेकर घर लौट रही किशोरी को उठा ले गया गुलदार

Hosting sale

शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे कृष्ण और सुमित ने गांव की एक महिला सुंदरवती से फोन करवाकर उसके भाई को घर बुलाया था। फोन आने के बाद उसका भाई सुंदरवती के घर चला गया। वहां पहले से मौजूद सूरज और कृष्ण ने उक्त महिला और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई के हाथ-पैर बांधकर बंधक लिया और फिर उसे लाठी-डंडों और सरिया से पीटा।

इसके बाद रात करीब 10:30 बजे उनके मौसा के मोबाइल पर फोन आया कि हमने अपना काम कर दिया है, तुम अनिल को आकर ले जाओ। कमलजीत ने बताया कि जब वह और उसकी मां आरोपी महिला के घर पहुंचे तो वहां अनिल मरणासन्न अवस्था में था। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।

देर रात अनिल को एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे खटीमा उप जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कमलजीत की तहरीर पर जादौपुर निवासी कृष्ण सिंह, सुमित सिंह और सुंदरवती के विरुद्ध बीएनएस 103(1) बीएनएस 127 (2), बीएनएस 3 (5 ) और बीएनएस 351 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top