Report ring Desk
राज्य में अब लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी। हेल्थ चेकअप में शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर सहित गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन और नेत्रदान अभियान के बारे में जागरूकता लाई जाएगी। वहीं आयुष्मान कार्ड और डिजिटल हेल्थ आईडी के बारे में भी लोगों को समझाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि एक महीने तक संचालित होने वाले इस अभियान के तहत लोगों की स्क्रीनिंग होगी। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के दस-दस गांवों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
डा. रावत ने कहा कि सरकार ने घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनका इलाज करने का निर्णय लिया है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को 10-10 गांवों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव में आने से चार दिन पहले एसएचओ ग्राम प्रधान और आशा कार्यकत्रियों को सूचना देंगे।