Report ring desk
हल्द्वानी । बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नगर सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर हल्द्वानी में 13 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में 836 विभिन्न पदों की रिक्तियों के लिए 12 प्रमुख औद्योगिक संस्थान शामिल हो रहे हैं।
नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 836 विभिन्न पदो के रिक्तियों हेतु 12 औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो तथा बायोडाटा लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा अधिक जानकारी के लिए 05946-234170 तथा मोबाइल नम्बर 9927347474 पर सम्पर्क कर सकते हैं।