Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी में पिछले दो दिन चल रही ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की, जहां उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत और आरटीओ संदीप सैनी,एसडीएम परितोष वर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर वार्ता की इसके बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की कई मांगों पर सहमति बन गयी है कुमाऊं कमिश्नर ने उनकी सभी मांगों पर चर्चा कर उसका समाधान निकलते हुए हड़ताल को खत्म कराया।
दरअसल ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की हड़ताल की वजह से कुमाऊं मंडल में खाद्यान्न और सब्जी संकट गहरा गया था ट्रांसपोर्ट कारोबारी पुलिस पर उत्पीड़न किए जाने सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस और आरटीओ के समक्ष वार्ता कराकर हड़ताल को खत्म करवाया है।