नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी के छात्रों की ओर से चन्द्रशेखर आजाद के चित्र का अनावरण किया गया। लॉ फैकल्टी की ओर से विवि के उमंग भवन में अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद के चित्र का अनावरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र सचिन दीक्षित, निपुण दीक्षित, आलोक तिवारी समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे। छात्रों का मानना है कि इससे सभी विद्यार्थियों में देश भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहेगा।

