Gautam Adani

गौतम अदाणी देश के सबसे अमीर शख्स बने, अंबानी को छोड़ा पीछे

खबर शेयर करें

Report ring desk

पिछले साल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुश्किलों से घिरे अदाणी ग्रुप का साम्राज्य फिर से मजबूत होने लगा है। इतना मजबूत कि वह जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ने में सफल रहे हैं। ताज़ा रिपोर्ट की मानें तो अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी एक बार फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में कामयाब हो गए हैं। अमेरिका के ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, पिछले दो दिनों में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 7.67 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है।

इसके चलते उनकी कुल नेटवर्थ शुक्रवार सुबह तक 97.6 बिलियन डॉलर को पार चुकी है। ऐसा तब हुआ है जब वे दुनिया के प्रमुख अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी से आगे निकल गए हैं। इस तरह अदाणी ने भारत के सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल किया है। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी देश में अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर है। वर्ष 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप की हालत बेहद कमज़ोर हो गयी थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने फिर से खिसकी हुई जमीन को वापस पाना शुरु किया है। गत सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद अदाणी से जुड़े शेयरधारकों के चेहरे खिल गए हैं। इसके कारण ग्रुप के शेयरों में भारी उछाल देखा गया है। जिसका सीधा असर उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिला है।

Hosting sale

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर देश की सर्वोच्च अदालत में आए फैसले के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में काफी इजाफा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इसके चलते अदाणी समूह का कुल मार्केट कैप 15.60 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुका है। इतना ही नहीं अदाणी की दौलत में हुई बढ़ोतरी से विश्व में वह अरबपतियों की सूची में भी ऊपर आ गए हैं। हालिया इंडेक्स के अनुसार इस समय अदाणी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। हालांकि मुकेश अंबानी इस सूची में 13वें स्थान पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग की दुनिया के 50 अरबपतियों की सूची में गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के अलावा अन्य दो इंडियन बिजनेसमैन जगह बनाने में सफल रहे हैं। इनमें शापूर मिस्त्री 38वें स्थान पर हैं, जबकि आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल के संयुक्त-संस्थापक शिव नाडार 45वें नंबर पर हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top