Report ring desk
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी। ये हादसे जैती और कसार देवी क्षेत्र में हुए। इन दोनों हादसों में नौ लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है।
जैती क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद कसार देवी क्षेत्र में टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही टैक्सी कसार देवी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
हादसे में ताकुला निवासी किशन राम और बागेश्वर निवासी रेखा भट्ट की मौके पर मौत हो गयी। जबकि विमला देवी, मथुरा प्रसाद दोनों निवासी पीलीभीत, ओम प्रकाश, नारायण दत्त, धर्मानंद भट्ट, मनीष भट्ट, गणेश पुरी सभी निवासी बागेश्वर तथा सोबिन साह निवासी धारानौला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आपातकालीन 108 सेवा से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया है। वाहन चालक अनिल कुमार अभी लापता है।