Report ring desk
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोटाबाग ब्लॉक में बाघनी पुल के पास एक दिल्ली के सैलानियों की कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।
कोटाबाग ब्लाक के देवीपुरा-सौड़ मार्ग में बाघनी के समीप बीती देर रात सैलानियों की कार के गहरी खाई में गिर गयी। हादसे की खबर शनिवार की दोपहर सवा दो बजे प्रशासन को मिली। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। हादसे में मरे लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पिछले दिनों ओखलकांडा ब्लॉक में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी थी।


