Report ring desk
नैनीताल। प्रदेश सरकार जल्द ही नैनीताल में राज्य का पहला ओपन थिएटर बनाने जा रही है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसके निर्माण में लगभग 36 लाख की धनराशि खर्च होगी।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल के रंगकर्मी लंबे समय से ओपन थिएटर की मांग कर रहे थे। विधायक संजीव आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए शासन से नैनीताल में ओपन थिएटर स्वीकृत करा दिया है। मल्लीताल स्थित बीएम साह पार्क में 36 लाख की लागत से ओपन एयर थिएटर बनवाया जाएगा। बताया कि कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम ने ओपन थिएटर निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।