Report ring desk
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के कई इलाकों में शाम करीब साढ़े चार बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता चार मैग्नीट्यूड दर्ज की गई।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, तल्ला जोहार, डीडीहाट अस्कोट, थल, जौलजीबी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं बागेश्वर के कपकोट में कई क्षेत्रों भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है।