Report ring desk
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि घास काटने के लिए जंगल जाने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री घस्यारी योजना लांच की जाएगी। इस योजना के तहत सस्ते में पशु चारा उपलब्ध होगा।
शुक्रवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को सीएम रावत संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। सस्ते खाद्यान्न योजना की तर्ज पर पशुओं का चारा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना का मकसद है कि महिलाओं को जंगल घास काटने के लिए न जाना पड़े। अब तक रिकार्ड के आधार पर ही 562 लोग जंगल में पशुओं के आक्रमण की वजह से मारे गए हैं।