Report ring desk
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में 500 बेड का अस्थायी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। करीब 15 करोड़ की लागत से बने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन आज सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे। इस अस्पताल को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन डीआरडीओ ने तैयार किया है। इसमें 100 आक्सीजनयुक्त और 125 आइसीयू बेड हैं। फिलहाल अस्थायी अस्पताल के लिए डा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से 30 डाक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है।
डीएम धीराज सिंह गब्र्यालय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए अस्पताल तैयार है। तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के चलते भी अस्पताल को तैयार किया है। इसके उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है।