Report ring desk
रुद्रपुर। विजिलेंस की टीम ने ऊधमसिंह नगर के जिला पंचायत अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि उपकरणों की सप्लाई और कार्यों के भुगतान के एवज में ऊधमसिंह नगर जिला के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
बृहस्पतिवार को स्मार्ट बाजार रुद्रपुर की पार्किंग में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें टीम अपने साथ हल्द्वानी ले आई। टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पांडे के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नवीन कुमार और कांस्टेबल गिरीश चंद्र जोशी शामिल रहे।


