-बिटटू कर्नाटक ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मोतीनगर में किया जनसम्पर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती। भाजपा द्वारा दिल्ली विधानसभा अन्तर्गत घर-घर पहुंचकर जनता से जनसम्पर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मोती नगर विधानसभा के जखीरा क्षेत्र में देर रात एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक सहित अनेक विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जनसभा पूर्व जननेता स्वर्गीय मदनलाल खुराना के पुत्र हरीश खुराना के समर्थन में आयोजित की गई जहां उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और राष्ट्रहित में किए गए अभूतपूर्व कार्यों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि यहां उपस्थित जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि खोखले दावों की राजनीति को जनता नकार चुकी है और आगामी चुनावों में दिल्ली में कमल खिलाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। कर्नाटक ने कहा कि बैठकों, सभाओं में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता के उत्साह से स्पष्ट है कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों में अब कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और इसी विकास के पथ पर आज धीरे धीरे पूरा देश भगवामय हो रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास लगातार बदल रहा है और नगर निगम जैसे छोटे और विधानसभा, लोकसभा जैसे बड़े सभी चुनावों में जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।
उत्तराखण्ड नगर निगम में कमल खिलने के बाद दिल्ली में खिलेगा कमल- कर्नाटक
कर्नाटक ने कहा कि उत्तराखंड नगर निगम चुनावों में कमल खिलने के बाद अब निश्चित रूप से दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी जनता कमल खिलाने जा रही है। इस अवसर पर विधायक मुरादाबाद, विधायक प्रयागराज, विधायक बलिया, विधायक गोंडा, उत्तर प्रदेश के अनेकों विधायकगण, भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या उपस्थित थे।

आज खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। वहीं, पांच फरवरी की चुनावी लड़ाई के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने जान फूंक दी है। भारतीय जनता पार्टी ने 25 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूची दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अपनी मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं के मॉडल पर भरोसा करते हुए लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। दिल्ली में 2013 तक 15 साल सत्ता संभालने वाली कांग्रेस पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई ऐसे में वह जमीनी स्तर पर अपने आप को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

