सेराघाट, अल्मोड़ा। विकासखण्ड भैसियाछाना के राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा में कक्षा कक्षों की दीवारों में दरारें आ चुकी है। विद्यालय भवन काफी जीर्ण-क्षीर्ण हो गया है जिससे विद्यालय में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को हर हमेशा भय बना रहता है। इससे पहले कि कोई अनहोनी न हो, अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है।

राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा का विद्यालय भवन काफी पुराना हो चुका है जिससे भवन के कक्षा कक्षों में कई जगह दरारें पड़ गई हैं। इन कमरों में बैठने में विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों को अब डर लगने लगा है। बरसात के मौसम में कमरों के अंदर बैठना किसी खतरे से कम नहीं है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने अभिभावकों की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के कमरों की दीवारों में दरारें आने से उन्हें हर समय चिंता लगी रहती है। ये कमरे बच्चों के बैठने लायक नहीं रह गए हैं। वर्ष 2007 में इस विद्यालय का हाईस्कूल से उच्चीकरण हुआ था, तब से यहां इंटर तक की कक्षाएं चल रही हैं। विद्यालय में 88 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन विद्यालय भवन की स्थिति काफी खराब होने के कारण यहां पढऩे वाले बच्चों को हमेशा डर बना रहता है।







Leave a Comment