Bh

भल्यूटा स्कूल की दीवारों में पड़ी दरारें, अभिभावकों ने विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की लगाई गुहार

खबर शेयर करें

सेराघाट, अल्मोड़ा। विकासखण्ड भैसियाछाना के राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा में कक्षा कक्षों की दीवारों में दरारें आ चुकी है। विद्यालय भवन काफी जीर्ण-क्षीर्ण हो गया है जिससे विद्यालय में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को हर हमेशा भय बना रहता है। इससे पहले कि कोई अनहोनी न हो, अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है।

SAilja

राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा का विद्यालय भवन काफी पुराना हो चुका है जिससे भवन के कक्षा कक्षों में कई जगह दरारें पड़ गई हैं। इन कमरों में बैठने में विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों को अब डर लगने लगा है। बरसात के मौसम में कमरों के अंदर बैठना किसी खतरे से कम नहीं है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने अभिभावकों की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के कमरों की दीवारों में दरारें आने से उन्हें हर समय चिंता लगी रहती है। ये कमरे बच्चों के बैठने लायक नहीं रह गए हैं। वर्ष 2007 में इस विद्यालय का हाईस्कूल से उच्चीकरण हुआ था, तब से यहां इंटर तक की कक्षाएं चल रही हैं। विद्यालय में 88 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन विद्यालय भवन की स्थिति काफी खराब होने के कारण यहां पढऩे वाले बच्चों को हमेशा डर बना रहता है।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top