arvind pandey e1620477374258

कोरोना का खतरा, स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश

Report ring desk
देहरादून। कोरोना संक्रमण के खतरे को देख उत्तराखंड के स्कूलों में भी अब ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा सचिव को स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए। 

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में शिक्ष सचिव द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि प्राइवेट स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो वह पढ़ा सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया था।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top