अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जागेश्वर धाम पहुंचकर यहां एक महीने तक आयोजित होने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सभी को श्रावणी मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जा रहा है।