Uttarakhand DIPR
Yamuna1

यमुना में सफाई का काम शुरू, कचरा और गाद हटाने के लिए उतारी मशीनें

खबर शेयर करें
– पीएम ने किया था वादा, चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले यमुना की सफाई की जाएगी

नई दिल्ली। दिल्ïली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे के बाद यमुना नदी की सफाइ का काम शुरू हो गया है। रविवार को ट्रैश स्कीमर, वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट जैसी मशीनों से यमुना नदी की सफाई शुरू की गई। दिल्ïली के उपराज्यपाल कार्यालय ने यमुना नदी की सफाई की जानकारी देते हुए कहा कि यमुना नदी की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है। कचरा निकालने वाली मशीनें, खरपतवार निकालने वाली मशीनें और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट नदी में सफाई अभियान शुरू कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद कहा था कि सबसे पहले बीजेपी यमुना नदी की सफाई करेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे से निपटने के लिए चार-.आयामी रणनीति बनाई है। पहली रणनीति के तहत यमुना नदी की धारा में मौजूद कचरा, कूड़ा और गाद को हटाया जाएगा। दूसरी रणनीति के तहत नजफगढ़ नाले, पूरक नाले और अन्य सभी प्रमुख नालों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। तीसरी रणनीति के तहत मौजूदा एसटीपी की क्षमता और आउटपुट के संदर्भ में दैनिक निगरानी रखी जाएगी। चौथी रणनीति के तहत लगभग 400 एमजीडी सीवर के उपचार की वास्तविक कमी को पूरा करने के लिए नए एसटीपी/डीएसटीपी के निर्माण के संदर्भ में एक समयबद्ध योजना बनाई जाएगी और उसे चालू किया जाएगा।

कार्यालय ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए विभिन्न एजेंसियों और विभागों के बीच तालमेल पर जोर दिया जा रहा है। लगभग तीन साल में नदी को साफ करने का लक्ष्य रखने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिएा एजेंसियों और विभागों के बीच निर्बाध समन्वय की जरूरत होगी।

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top