अल्मोड़ा। काफलीगैर बागेश्वर सडक़ पर जमराड़ी बैंड की ओर आ रही कार नौगांव पीपली के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। देर रात हुई इस सडक़ दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार में कुल तीन यात्री सवार थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसार कार संख्या डीएल4सीएनई 9465 काफलीगैर बागेश्वर रोड की तरफ से जमराड़ी बैंड कि तरफ आ रही थी। नौगांव पीपली के पास कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। कार में सवार मनोज सिंह बिष्ट (30) पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा और अजय शर्मा (42) पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की मौत हो गई जबकि पुष्कर सिंह भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।


