धारचूला। आदि कैलाश से लौट रही एक बोलेरो कार बड़े हादसे का शिकार हो गई। कार पांगला से आगे तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में ड्राइवर के अलावा एक ग्रामीण और चार बंगलुरू के पर्यटक बताए जा रहे हंैं। कार सवार आदि कैलाश से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी सामने एक और कार आई, जिसके बाद ये कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुड़क गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय जब बोलेरो कार आदि कैलाश से धारचूला की ओर लौट रही थी, तभी धारचूला से 30 किमी आगे तंपा मंदिर के पास एक मोड़ पर धारचूला से हिमालय की ओर जा रही जीप सामने आ गई जिसके बाद बोलेरो कार चालक अनियमंत्रित हो गया और कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां पर मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं मिल पाता है, जिस वजह से दूसरी कार चालक ने पांगला पुलिस थाने में जाकर इस दुर्घटना की सूचना दी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
बीते आठ अक्तूबर को भी इसी मुख्य मार्ग पर चट्टान का बड़ा हिस्सा वाहन पर गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी।

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अपने शाक संदेश में उन्होंने लिखा-‘ धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

