अल्मोड़ा। सल्ट के भाजपा विधायक महेश जीना और भाजपा के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रहा विवाद शांत नहीं हो पा रहा है। पिछले सप्ताह हर्ष नेगी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराने के बाद अब विधायक महेश सिंह जीना ने मंगलवार की रात उन पर एक और केस दर्ज कराया है। जीना ने नेगी पर मोबाइल पर गालीगलौज, अभद्रता तथा परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं।
जीना ने थाना भतरौंजखान में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मंगलवार रात हर्ष नेगी और किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से अंजान नंबर से कई बार फोन किया गया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। विधायक ने आरोपी को जिलाबदर करने की मांग उठाई है। आरोपी हंसा नेगी भाजपा के ही सक्रिय कार्यकर्ता और क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उधन हंसा नेगी का कहना है कि उन के ऊपर लगे आरोप निराधार हैं। उन्होंने विधायक अथवा उनके किसी भी करीबी को फोन नहीं किया। पुलिस को पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उस फोन के स्वामी को तलाशना चाहिए जिस नंबर से फोन आया ।