Report Ring Desk
कालाढूंगी। बस और बइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र चकलुवा के पास हुआ।पुलिस ने बताया अल्मोड़ा के डूंगरकोट निवासी ओम प्रकाश पुरोहित पुत्र पूरन चंद अपनी बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। तभी शिव मंदिर के पास उसकी बाइक हल्द्वानी की ओर से आ रही बस से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद राहगीरों ने घायल को एसटीएस पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष के अनुसार युवक ने हेलमेट पहना था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


