Report ring desk
बागेश्वर। बागेश्वर की बबीता ( Bageshwar student Babita) को आज (14 सितंबर यानी हिंदी दिवस ) मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। बबीता को यह सम्मान 12वीं कक्षा में हिंदी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त करने के लिए दिया जा रहा है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में और इंटर कालेज में खुशी का माहौल है।
बबीता ने बागेश्वर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कर्मी से वर्ष 2022-23 में 12वीं की परीक्षा पास की। हिंदी विषय में उन्होंने 100 में से 99 अंक प्राप्त किए है। जिस कारण छात्रा को 14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। बबीता की इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर तथा परिवार में खुशी का माहौल है ।

