Report ring desk
खटीमा। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में ड्रेस की नाप लेते समय छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो दर्जियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला खटीमा स्थित आवासीय विद्यालय का है। बताया जा रहा है यह हरकत 100 छात्राओं के साथ हुई है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजबीर सिंह राणा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शकील और मोहम्मद उमर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में आवासीय विद्यालय है। इस स्कूल में 120 लड़कियों समेत अनुसूचित जनजाति समुदाय के 250 छात्र पढ़ते हैं। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की हरकत स्कूल के तीन संविदा कर्मियों के सामने हुई। आरोप है कि उन्होंने छात्राओं का बचाव करने के बजाय उनकी मजाक की।


