देहरादून। आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन स्वास्थ्य सचिव को सौंपा है। स्वास्थ्य सचिव को सौंपे इस ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय समेत कई समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आशा कार्यकर्ता लम्बे समय से राज्य में काम करती आ रही हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वह भी एक दो साल में यह राशि उन्हें मिल पाती है, जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में बड़ी दिक्कतें आती हैं।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आशा कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रतिमाह 18 हजार रुपए मानदेय दिए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मानदेय राशि उनकी इस मांग की प्रभावी होने तक उन्हें जो प्रोत्साहन राशि दी जाती है उसका शत प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ भुगतान किए जाने की मांग की है। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और 5 लाख तक का बीमा करवाने की भी मांग रखी है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की उम्र सीमा 40 से बढ़ाकर 60 साल करने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष संजीव बिश्रोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, पवन कुमारए सुनीता तिवारी उपस्थित रहे।

