देहरादून। लम्बे समय से अपनी जटिल समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत आशा एवं आशा फैसिलेटेटरों ने उत्तराखण्ड भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कविता शाह से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की गुहार लगाई है।
मुलाकात में आशा एवं आशा फैसिलेटेटरों ने कहा कि राज्य में इस समय 12 हजार 315 आशाएं एवं 606 आशा फैसिलेटेटर कार्यरत हैं। एक आशा फैसिलेटर के अधीन 25से 30आशाए आती है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन पत्र में उन्होंने कहा है कि आशा फैसिलिटेटरों को 20 के मोबिलिटी की जगह 30 दिन का निश्चित मानदेय दिया जाए। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को 18 हजार रुपए का निश्चित मानदेय दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलेटेटरों को यात्रा भत्ता दिए जाने की मांग की है। आशा एवं आशा फैसिलेटेटरों का कहना है कि यदि उनकी मांगो को अनसुना किया गया तो वे धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगी।
ज्ञापन देने वालों में रेनू नेगी आशा फैसिलिटेटर प्रदेश महामंत्री, लक्ष्मी शर्मा जिला अध्यक्ष, संगीता रानी जिला मंत्री, विजय लक्ष्मी उपाध्यक्ष, शिल्सवाल जिला संयोजक ममता रावत, रेखा रावत, कौशिल्या देवी, बबली सजवान, अराधना देवी, रेखा देवी व कृष्णा भंडारी मौजूद थे।


