हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मासूम बच्चे का हाथ अपनी मॉ के हाथ से छूट गया। मॉं का हाथ छूटते ही बच्चा माँ से थोड़ा दूर रह गया और बच्चे ने सडक़ पार करने के लिए दौड़ लगा दी, तभी बच्चा ई-रिक्शा की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: दून में मिला इन्फ्लुएंजा-ए वायरस का पहला मरीज
प्राप्त जानकारी के अनुसार छड़ायल सुयाल स्थित शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले प्रकाश पांडे का चार वर्षीय बेटा रुद्राक्ष अपनी मां के साथ बाजार गया था। गैस गोदाम रोड पर मॉ का हाथ छूटने के बाद रुद्राक्ष थोड़ा दूर हो गया। खुद को अकेला पाकर बच्चा विचलित हो गया और उसने सडक़ पार करने के लिए दौड़ लगा दी। तभी बच्चा सामने से आ रहे ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। ई-रिक्शा चालक ने भी बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की और उसने रिक्शे को मोड़ा भी लेकिन रिक्शा सडक़ पर पलट गया दुर्भाग्य से बच्चा भी उसी दिशा में दौड़ गया जिधर रिक्शा पलटा और वह रिक्शे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह बच्चे को निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।


