Report ring desk
नई दिल्ली। अर्नब गोस्वामी की जमानत अर्जी पर बाॅम्बे हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई कर सकती है। मुबंई पुलिस ने अर्नब को दो साल पुराने मामले में दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार कर लिया। अर्नब को गिरफ्तार कर अलीबाग की एक अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने अर्नब को छह घंटे की मैराथन सुनवाई के बाद 18 नवंबर तक न्यायायिक हिरासत में भेजा है। इस मामले में अर्नब के साथ अन्य दो लोगों को और गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद शेख और सारदा को भी 18 तक न्यायिक हिरासत में भेज गया है।

पुलिस ने कोर्ट से गोस्वामी को 14 दिन की रिमांड पर सौंपने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने नामंजूर कर किया अर्नब के वकील गौरव पारकर ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी जीत है।

