Report ring desk
हल्द्वानी । अंकित हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद प्रेमिका ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि अंकित को बेहोशी की हालत में नहीं बल्कि जबरन पकड़कर सांप से डसवाया था। अंकित को सांप से डसवाने से पहले पांच लोगों ने उसके ऊपर कंबल डालकर दबोचा था। पुलिस पूछताछ में माही ने ये बातें कबूली।
एसएसपी पंकज भट्ट ने माही से पूछताछ के बाद बताया कि घटना वाले दिन अंकित करीब छह बजे गोरापड़ाव में माही के घर पहुंचा। वहां माही, दीप कांडपाल, सपेरा, नौकर व नौकरानी मौजूद थे। उन्होंने पहले उसे बीयर पिलाई।

बीयर पिलाने के बाद दीप कांडपाल ने उसके ऊपर कंबल डालकर गिरा दिया। इसके बाद दो लोग अंकित के ऊपर चढ़ गए। दो लोगों ने हाथ और एक ने पैर पकड़े। अंकित का दम घुटने लगा तो उसने हाथ-पैर छोड़ दिए।
इसके बाद सपेरा दूसरे कमरे से सांप लेकर आया और उसके पैर में सांप से डसवा दिया। आधा घंटा इंतजार करने के बाद जब अंकित के शरीर में हरकत हुई तो उसने दोबारा दूसरे पैर में भी सांप से डसवाया। इस तरह अंकित की घर पर ही मौत हो गई।

