Report ring desk
हल्द्वानी। ज्योलीकोट से दस किमी आगे डोलमार ( Dolmar)के होटल में पुलिस ने अवैध कसीनो और बार संचालित होने का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 21 जुआरियों तथा 12 बार टेंडर लड़कियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में अधिकतर दिल्ली व आसपास के इलाकों के हैं।
पुलिस को जुए के फड़ से चार लाख और लोगों की तलाशी में 1 .68 लाख की नगदी बरामद हुई है। इसके अलावा भारी मात्रा में जुआ खेलने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले चिप्स कब्जे में लिए हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर और कर्मचारी फरार हो गए। यहां बता दें कि चार दिन पहले ही पुलिस ने ऋषिकेश ( Rishikesh)में अवैध कसीनो का भंडाफोड़ कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया था। राज्य में हफ्तेभर में अवैध कसीनो पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात सीओ नितिन लोहानी को मुखबिर से डोलमार क्षेत्र के रिवर व्यू होटल में अवैध रूप से कसीनो और बार चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम ने होटल में छापेमारी की तो एक बड़े कमरे में कसीनो और जुआ खेला जा रहा था। साथ ही महिलाएं लोगों को शराब परोस रही थीं। पुलिस की छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया।
इस बीच होटल मैनेजर और अन्य कर्मचारी फरार हो गए। इधर मंगलवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध कसीनों और जुआ खेलने और शराब परोसने के मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 21 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।

फरार होटल मैनेजर और कर्मियों की तलाश की जा रही है। साथ ही संबंधित मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराकर होटल सील कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुलिस के सराहनीय कार्य पर टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की।

