एशियन गेम्स के मेजबान शहर हांगचो में सामने आया अजीब मामला
Anil pandey, Beijing
कहते हैं कि चुंबन यानी किस(Kiss) कपल्स के बीच प्रेम की प्रगाढ़ता को बढ़ाता है। लेकिन कभी-कभी यह खतरनाक भी साबित हो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि किस करने में भला क्या दिक्कत हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि किस करने वाला एक शख्स आखिर कौन सी परेशानी से जूझ रहा है।
घटना चीन के पूर्वी हिस्से (Eastern China) में स्थित चच्यांग राज्य के हांगचो शहर की है। जहां 22 अगस्त को एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इतना अंतरंग हो गया कि दोनों करीब 10 मिनट तक लगातार किस (lip-lock) करते रहे। जिसके बाद युवक को कानों में तेज़ दर्द महसूस हुआ। दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उसके कान का पर्दां फट गया है। इसके कारण उसे कुछ भी नहीं सुनाई दे रहा है। उसे बताया गया है कि कान के पर्दे को रिकवर होने में दो महीने का वक्त लग जाएगा। साथ ही डॉक्टरों ने उसे कुछ एंटीबायोटिक्स भी दी हैं, ताकि दर्द आदि में आराम मिले।

दरअसल हांगचो(Hangzhou) में वेस्ट लेक(West Lake) नामक एक खूबसूरत झील है, जो कि सैलानियों खासकर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस लेक के आसपास का नज़ारा इतना सुरम्य और सुहावना होता कि लोग रोमांटिक पलों में खो जाना जाते हैं। यहां अकसर युवाओं को अपने प्रेम का इजहार करते देखा जा सकता है। इस कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वेस्ट लेक के नजदीक यह यह युगल एक-दूसरे के प्रेम में डूब गया। शायद ही उन्हें इस बात का अंदाजा होगा कि यह अंतरंग क्षण युवक को अस्पताल पहुंचा देगा।
डॉक्टरों का कहना है कि पैसनेट किसिंग(Passionate kissing ) के कारण कानों के अंदर हवा के दबाव में तेज़ी से बदलाव हो सकता है। वहीं पार्टनर की भारी सांस के साथ मिलकर यह असंतुलन बना देता है, जिससे कान को नुकसान पहुंच सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। वाकया साल 2008 का है, जब दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चुहाई में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के साथ इतना जबरदस्त किस किया कि उसका कान ही खराब हो गया। उसका बायां कान का पर्दा फटने के बाद अस्पताल में ले जाया गया। इस तरह वह बाए कान से बिल्कुल नहीं सुन पा रही थी।
हांगचो में सामने आए इस मामले को लेकर चीनी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। टिकटॉक के चीनी वर्जन तोउइन पर इस स्टोरी पर दस लाख से अधिक लाइक्स और 4 लाख कमेंट हुए हैं।
बता दें कि हांगचो वही शहर है, जहां 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक 19वें एशियन गेम्स होने हैं, जिसमें भारत सहित कई देशों के एथलीट भाग लेंगे। इन खेलों के लिए हांगचो और आसपास के इलाकों ने पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि एशियाई खेल सितंबर 2022 में होने थे, लेकिन चीन में कोरोना महामारी के प्रसार और सतर्कता के कारण इन्हें टाल दिया गया था। यह तीसरा मौका होगा जब चीन एशियन गेम्स की मेजबानी करेगा, इससे पहले 1990 में बीजिंग और 2010 में क्वांगचो में इन खेलों का आयोजन हुआ था। जबकि 2008 में बीजिंग में समर ओलंपिक गेम्स और 2022 में विंटर ओलंपिक हुए थे।

