Report Ring Desk
हल्द्वानी। यदि आप किसी को बेशकीमती उपहार देना चाहते हैं तो आइये जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कीजिए। यह शिविर गौलापार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ा में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होगा।
इसका आयोजन खेड़ा के ग्राम प्रधान अर्जुन बिष्ट व समाजसेवी अर्जुन रावत की ओर से किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अर्जुन बिष्ट ने क्षेत्र के लोगों से रक्तदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग करने को कहा है।