Report ring desk
हल्द्वानी। भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ बुद्ध पार्क में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों से पुलिस ने पुतला छीन लिया। इस पर कांग्रेसियों व पुलिस के बीच बहस हो गयी। हालांकि, पुलिस कांग्रेसियों से पुतला छीनने में कामयाब हो गई।
शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ता संवाद और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को सीएम हल्द्वानी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उधर सरकार पर विकास कार्यों को ठप करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसी बुद्ध पार्क में पहुंचे। उनका कहना था कि रिंग रोड, आईएसबीटी, चिड़ियाघर जैसे बड़े प्रोजेक्ट भाजपा शासन में ठप पड़े हैं। रोजगार और किसान के मुद्दे पर भी सरकार विफल रही है।